अजीब रंग का मौसम चला है कुछ दिनों से
नज़र पर बोझ है और दिल खफ़ा है कुछ दिनों से
वो और था जिसे तू जनता था बरसों से
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिनों से
नज़र पर बोझ है और दिल खफ़ा है कुछ दिनों से
वो और था जिसे तू जनता था बरसों से
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिनों से
अदा है,शोखी है,जादू है या फरेब कोई
न जाने उस की निगाह में क्या है कुछ दिनों से !!!
»»» बशीर बद्र !!!
न जाने उस की निगाह में क्या है कुछ दिनों से !!!
»»» बशीर बद्र !!!
No comments:
Post a Comment